छतरपुर / क्रिकेट टूर्नामेंट में देशी चीयर लीडर्स का डांस, चौकों-छक्कों पर उड़ाए जा रहे रुपए

जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के गांव झमटुली में बुंदेलखंड क्रिकेट टर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच खेला गया। इसकी खास बात ये रही कि चौके-छक्के पर देशी चीयर लीडर्स ने जमकर डांस किया तो मैदान के बाहर लोगों ने जमकर रुपए उड़ाए। देशी अंदाज में कमेंट्री किए जाने पर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। 



बताया जा रहा है कि यहां करीब 10 साल से क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। फाइनल मुकाबले के दौरान मुख्य अतिथि बिजावर विधायक राजेश शुक्ला रहे। उन्होंने इस देशी टूर्नामेंट को निरंतर जारी रखने के लिये सहयोग करने की बात कही। झमटुली में सरपंच प्रतिनिधि राज बहादुर सिंह परमार, पूर्व सरपंच मोहन पटेल के साथ साथ गांव बाले भरपूर सहयोग देते हैं।


टूर्नामेंट में खिलाड़ियों द्वारा हर चौका छक्का मारने पर नृत्यनागनाओं द्वारा जमकर डांस किया गया। साथ ही खिलाड़ियों पर चौकों-छक्कों पर रुपयों की जमकर बौछार होती है। क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्र के गांवों से अपार जनसैलाब उमड़ता है। गांव की भाषा में क्रिकेट कमेंट्री देवेंद्र पाण्डेय करते हैं। स्कोरर का काम अनिल सेन बखूबी निभाते हैं।



Popular posts
नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन में आगे बढ़ता मध्यप्रदेश
बयान / सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों को भरोसा दिलाया, कहा- वादे पूरे नहीं हुए तो आपके साथ सड़कों पर उतरूंगा
मध्य प्रदेश / फूल सिंह बरैया को कांग्रेस ने राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया, लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी में हुए थे शामिल
मध्य प्रदेश / पूर्व विधायक शुक्ला के बिगड़े बोल, कहा- 40 साल पुराना वायरस कांग्रेस से बीजेपी में चला गया
मध्य प्रदेश / अंग्रेज फौजी की डायरी पढ़ इंग्लैंड से सागर आए बेटा-पोता, गोरिल्ला युद्ध अभ्यास का रूट देखा, पूर्वज के कदमों के निशान खोजे